Brandon King smashes a huge six off Deepak Chahar in fourth over of the match. Virat Kohli was not quite happy with deepak chahar's this delivery. It was a good length delivery and Brandon king went for a pull shot. The timing and contact is just about fine as the ball flies over the man at deep square leg.
ब्रैंडन किंग, इंटरनेशनल क्रिकेट में नया नाम है. लेकिन, बहुत जल्द क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाला है ये बल्लेबाज. ब्रैंडन किंग का खेल काफी जुदा है. एकदम परिपक्व बल्लेबाज की तरह ब्रैंडन किंग शॉट्स लगाते हैं. भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ही ब्रैंडन किंग ने अपनी छाप छोड़ दी. विंडीज के इस बल्लेबाज ने पुल शॉट के जरिये एक ऐसा छक्का लगाया. जिसे मारना हर बल्लेबाजों की बस की बात नहीं है. दीपक चाहर चौथी ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. चौथी गेंद ही उन्होंने एक गुड लेंथ फेंकी. जिसे उठाकर बड़ी आसानी से ब्रैंडन किंग ने दर्शकों में दे मारा. गेंद काफी देर हवा में रही, मगर सीधे ठिकाने पर जा गिरी. यानी स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच.
#BrandonKing #DeepakChahar #INDvsWI